Papers Mill closed, salary problem : मध्य भारत पेपर्स मिल बन्द, 14 माह से कर्मचारियों को वेतन के लाले, ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे कर्मचारी, विधायक नारायण चन्देल ने मसले को विधानसभा में भी उठाया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर से लगे बिरगहनी गांव में संचालित मध्य भारत पेपर्स मिल को 2020 से बन्द कर दिया गया है, वहीं 14 महीने से कर्मचारियों को वेतन, मेडिकल बोनस और एलटीए की राशि के लिए भटकना पड़ रहा है.



अभी 8 मार्च को वेतन भुगतान करने कम्पनी के अधिकारियों ने लिखित में दिया था, लेकिन उसके बाद अब अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे हैं. इससे परेशान कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है. दूसरी ओर इस मसले को विधानसभा में भी विधायक नारायण चन्देल ने उठाया है.

एक तो मध्य भारत पेपर्स मिल कम्पनी बन्द हो गई है, उसके बाद काम बंद होने से आय का जरिया खत्म हो गया है. ऊपर से कम्पनी द्वारा 14 माह से वेतन, मेडिकल बोनस और एलटए की राशि नहीं देने से चौतरफा मुसीबत बढ़ गई है.

कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन कर्मचारियों को 14 माह के वेतन की राशि अब तक नहीं मिल सकी है और कर्मचारियों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

error: Content is protected !!