Rannvijay Singha B’day Special : एक बाइक ने बदल दी रणविजय सिंह की जिंदगी, बन गए देश के पहले Rodies..पढ़िए खबर

रणविजय सिंह सिंघा (Rannvijay Singh Singha) एक एक्टर, टीवी पर्सनैलिटी और फेमस वीजे माने जाते हैं. एमटीवी रोडीज (MTV Rodies) की वजह से पॉपुलर रणविजय 16 मार्च 1983 में पंजाब के जालंधर में पैदा हुए. हालांकि अब रणविजय का ‘रोडीज’ का साथ खत्म हो गया है, लेकिन इतने बरसों तक इस शो का हिस्सा होने की वजह से उनकी पहचान इस के साथ जुड़ गई है. इसी शो ने एक्टर को सेलिब्रिटी बनाया. एक्टर के 39वें जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.



रणविजय सिंह सिंघा (Rannvijay Singh Singha) एमटीवी रोडीज (MTV Rodies) और ‘स्प्लिट्सविला’ शो के होस्ट देश के पहले रोडीज भी माने जाते हैं. आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले रणविजय भी अपने पापा की तरह आर्मी में ही जाने वाले थे,लेकिन किस्मत में तो कुछ तूफानी करना लिखा था.

रणविजय सिंह ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए आर्मी में भर्ती होने के लिए रिटेन एग्जाम पास कर मेडिकल भी क्लीयर कर लिया था. इसी बीच रणविजय ने ‘रोडीज’ शो का ऑडिशन दिया.

रणविजय सिंह ने शो जीतकर अपने नाम का डंका देश भर में फैला दिया. नौजवान दर्शकों के बीच एक्टर का जबरदस्त क्रेज देखा गया.

फेमस सेलिब्रिटी बन चुके रणविजय सिह बाद में ‘रोडीज’ के होस्ट बना दिए गए. इसके बाद तो रणविजय को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. (फोटो साभार:

रणविजय सिंह ने शो जीतकर अपने नाम का डंका देश भर में फैला दिया. नौजवान दर्शकों के बीच एक्टर का जबरदस्त क्रेज देखा गया.

रणविजय सिंह को हाल ही में टीवी पर पहली बार टेलीकास्ट किए गए शो ‘शॉर्क टैंक’ में बतौर होस्ट नजर आए. पिछले दिनों ‘रोडीज’ से नाता टूटने पर काफी चर्चा में रहें.

रणविजय सिंह ने कई फिल्मों में भी काम किया. ‘लंदन ड्रीम’, ‘मोड़’, ‘3 एम’ जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्मों के साथ-साथ रणविजय लगातार टीवी शोज से जुड़े रहे.

रणविजय सिंह ने बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया. ‘धरती’, ‘साडी लव स्टोरी’ में शानदार अदाकारी कर अपने अभिनय का सिक्का जमा लिया. एक्टर की वाइफ का नाम प्रियंका वोहरा है. इस कपल की एक प्यारी सी बेटी है.

error: Content is protected !!