सक्ती पुलिस ने 100 नग नशीली सिरप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने जाजंग गांव में 100 नग नशीली सिरप के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, जाजंग गांव में एक शख्स के द्वारा नशीली सिरप रखने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और 29 साल के शेरा उर्फ रामभद्र गबेल से 100 नग नशीली सिरप को जब्त किया. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी शेरा उर्फ रामभद्र गबेल को गिरफ्तार किया गया है.

error: Content is protected !!