Accident Death : जांजगीर. चार पहिया भारी वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, एक शख्स की मौत, 2 लोग घायल, एक ही बाइक में सवार थे तीनों शख्स

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती के बंधवा तालाब के पास चारपहिया भारी वाहन ने बाइक सवार 3 शख्स को कुचल दिया. हादसे में एक शख्स की चाम्पा के अस्पताल में मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों का सक्ती के अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों शख्स, एक ही बाइक में सवार थे.



सक्ती थाने के टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि बरपालीकला गांव के 3 व्यक्ति कुलदीप यादव, बिंदु धोबी और रामलाल गोंड़, बाइक से सक्ती गए थे. सक्ती के बंधवा तालाब के पास चार पहिया भारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों व्यक्ति घायल हुए, जिसमें कुलदीप यादव को सक्ती अस्पताल से चाम्पा रेफर किया गया, जहां चाम्पा के अस्पताल में कुलदीप यादव ने दम तोड़ दिया. हादसे में घायल अन्य 2 व्यक्ति का इलाज सक्ती के अस्पताल में चल रहा है.

error: Content is protected !!