जांजगीर. विचाराधीन बंदी होरी लाल की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच का आदेश, इस तारीख तक साक्ष्य, दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकेंगे, पढ़िए…

जांजगीर-चांपा. जिले की तहसील सक्ती के ग्राम कांदानारा के विचाराधीन बंदी होरी लाल पिता भक्तु राम कंवर की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच की जा रही है।
आम जनता ग्रामीणों तथा कोई भी व्यक्ति, जिसे ग्राम सक्ती तहसील, सक्ती थाना में घटना 20 मार्च, 2022 को विचाराधीन बंदी होरी लाल पिता भक्तुराम कंवर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कांदानारा तहसील सक्ती की मृत्यु होने के कारण दंडाधिकारी जांच के निर्धारित बिंदुओं, जिसका विवरण नीचे दर्शित है, के संबंध में जानकारी हो या इस घटना के संबंध में साक्ष्य/ दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहते हो तो वे 20 अप्रैल 2022 तक अनुविभागीय दंडाधिकारी सक्ती के न्यायालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

जांच के बिंदु-

विचाराधीन बंदी होरीलाल पिता भक्तुराम कवंर उम्र 50 वर्ष की मृत्यु के क्या कारण थे? बंदी कब से बीमार था तथा क्या बिमारी थी, बिमारी के इलाज में जेल चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती के चिकित्सकों द्वारा कोई लापरवाही तो नही बरती गई है? विचाराधीन बंदी होरीलाल पिता भक्तुराम कवंर की मृत्यु के लिए क्या कोई जेल अधिकारी, कर्मचारी या पैरामेडिकल स्टाफ दोषी हैं? अन्य बिंदु जो जांच अधिकारी आवश्यक समझे, जांच के बिन्दु तय किए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Raipur News : शिक्षा मंत्री ने श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान का दर्शन किया

error: Content is protected !!