



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी शिक्षक, पीड़ित महिला का जेठ है, जिसने रिश्तेदार को शर्मसार किया है.
पुलिस के मुताबिक, 22 मार्च को महिला के पति पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे. रात में महिला बच्चों के साथ थी और खाना खाने के बाद सोई थी, तभी महिला का जेठ, शिक्षक संदीप सिंह सिदार पहुंचा और कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना की जानकारी, आरोपी शिक्षक की पत्नी को भी हो गई. बाद में, 3 अप्रेल को पीड़ित महिला ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी जेठ, शिक्षक संदीप सिंह सिदार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.






