Teacher Suspend : जांजगीर. छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को किया गया सस्पेंड, DEO ने की कार्रवाई, जेल में है आरोपी शिक्षक

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती डीईओ ने छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक राघवेंद्र तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है.



दरअसल, जैजैपुर ब्लॉक के झरप गांव के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक राघवेंद्र तिवारी पर छात्राओं ने छेड़छाड़ और गलत हरकत करने की शिकायत की थी. इस आरोप के बाद संयुक्त कलेक्टर, सक्ती एसडीएम रेना जमील और डीईओ बीएल खरे मौके पर पहुंचे थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

छात्राओं से चर्चा के बाद हसौद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था और उसे हिरासत में लिया था. इसके बाद आरोपी शिक्षक राघवेंद्र तिवारी को जेल भेज दिया गया था. इधर, अब मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को डीईओ बीएल खरे ने सस्पेंड कर दिया है.

 

शिक्षक को किया गया है निलंबित : डीईओ
सक्ती डीईओ बीएल खरे ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी थी, जिसके बाद शिक्षक राघवेंद्र तिवारी को निलंबित किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

Related posts:

error: Content is protected !!