हसौद में केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन किया गया, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

जांजगीर-चाम्पा. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा छग की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों से 25 सौ रुपये में धान खरीदने को लेकर दिए गए बयान के विरोध में हसौद में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का पुतला भी फूंका.



ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप का कहना है कि छग के किसानों को कांग्रेस की सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर 25 सौ रुपये दे रही है, यह बात ब्यापारी सोच के बीजेपी नेताओं को पच नहीं रही है. इसी का नतीजा है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का ग़ैरजिम्मेदारा बयान आया है, जिसका कांग्रेस के द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : दो थाना क्षेत्रों में लापता हुए थे 5 बच्चे, मच गया था हड़कम्प, फिर सकुशल मिले पांचों बच्चे

error: Content is protected !!