Dahej Pratadna : जांजगीर. दहेज प्रताड़ना के मामले में ससुर और सास गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए जेल, आरोपी पति और ननन्द है फरार, तलाश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी ससुर और सास को दर्री कोरबा से गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



सक्ती थाने के टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि 29 अप्रेल को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया, पति दिव्यांश पटेल, ससुर राजूराम पटेल, सास सतरूपा पटेल और ननन्द के द्वारा शादी के बाद से ही 5 लाख रुपये, कार और 5 एकड़ जमीन की मांग करते हुए महिला को प्रताड़ित किया जाता था. परिवार परामर्श केंद्र में भी मामला गया तो ससुराल पक्ष के लोग नदारद रहे.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

मामले की जांच के बाद सक्ती पुलिस ने आईपीसी धारा 498-ए, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था, जिसके बाद आज दर्री कोरबा से आरोपी ससुर राजूराम पटेल और सास सतरूपा पटेल को गिरफ्तार किया है. मामले के आरोपी पति और ननन्द फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!