जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा क्षेत्र के डोमा गांव में रास्ता रोककर मारपीट करने वाले 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, लखन साहू ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोसीर थाना क्षेत्र के पासीर गांव शादी के बाराती में शामिल होने गए थे.
बाराती में नाचने के दौरान आपस में धक्का-मुक्की, तू-तू मैं-मैं हो गई.
बाराती से वापस लौटने के समय मालखरौदा क्षेत्र के डोमा गांव के पास पहुंचे थे, तभी दीपक साहू, दिलहरण बरेठ, अजय चंद्रा, राकेश केंवट, उमाशंकर साहू, शिवा सिदार, उमेश चंद्रा के द्वारा बाइक को रोककर मारपीट की गई.
घटना स्थल पर एक जली हुई बाइक भी मिली है, जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है.
इधर, लखन द्वारा मारपीट की शिकायत करने के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 323, 341, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दूसरी ओर बाइक जलने के मामले में भी पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने का जिन लोगों पर आरोप है, उन्हीं लोगों की यह बाइक है. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.