Congress Comment : कश्मीरियों को सुरक्षा देने में अक्षम है मोदी सरकार : कांग्रेस, आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग न रोक पाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता ने कसा तंज

जांजगीर-चांपा. कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आतंकियों ने टारगेट किलिंग से लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर आतंक फैलाना शुरू कर दिया है। घाटी से लगातार बेगुनाह लोगों और स्थानीय कारोबारियों के मौत की खबरें आ रही है। बता दें कि कश्मीर और लद्दाख धारा 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के स्वरूप में हैं, जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि कश्मीरी नागरिकों को सुरक्षा देने में केंद्र की सत्ता पर बैठी नरेंद्र मोदी जी की सरकार अक्षम है। इस सरकार का धर्म केवल हिंदू मुस्लिम के नाम पर ध्रुवीकरण की राजनीति करना है।



समाचार पत्रों के माध्यम मिल रही जानकारी के अनुसार 12 मई को आतंकियों ने बड़गाम के चाडूरा में कश्मीरी हिंदू क्लर्क राहुल भट्ट की उनके कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी थी। 13 मई को पुलवामा में पुलिसकर्मी रियाज अहमद अपने घर के बाहर आतंकी हमले में बलिदान हो गए थे। 18 मई को बारामुला में आतंकियों ने शबरा की दुकान पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें सुंदरबनी के रंजीत सिंह की मौत हो गई थी। 24 मई को श्रीनगर के सौरा इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी सैफ कादरी की उनके घर के बाहर हत्या कर दी थी। 25 मई को बड़गाम के हुशरू में आतंकियों ने महिला टीवी कलाकार अमरीना बट की हत्या कर दी थी। 25 मई को बारामुला के शराकवारा में पुलिसकर्मी मुदस्सिर अहमद एक मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने अध्यापिका रजनी बाली की हत्या कर दी थी और अब बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या आतंकियों द्वारा बैंक में घुसकर कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर को आइसोलेट कर और इंटरनेट बंद कराकर मोदी सरकार ने अपनी आलोचना और विरोध पर जीत हासिल कर ली थी, किंतु घाटी में लॉ एंड आर्डर स्थापित कर अपना इकबाल स्थापित कर पाने नाकाम साबित हुई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

केंद्र सरकार को लगता था कि “द कश्मीर फाइल्स” जैसी फिल्मों को जनता को दिखाकर कश्मीर के तत्कालिक चुनौतियों से जनता का ध्यान भटकाने में कामयाब हो सकते हैं, किंतु वहां बेगुनाहों की जान जा रही है। इस अत्याचार के खिलाफ घाटी की जनता सड़क पर उतरकर सत्याग्रह करने को मजबूर है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

error: Content is protected !!