जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के छपोरा गांव में विधवा महिला से मारपीट एवं गाली-गलौज करने वाले आरोपी को मालखरौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, पीड़ित महिला ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि छपोरा गांव के बुद्धू पठान उर्फ नियाज़ मोहम्मद ने पुरानी बातों को लेकर उससे मारपीट और गाली- गलौज की.
पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 456, 294, 323, 506 के तहत कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.