Janjgir Big News : मासूम राहुल को गहरे बोर से निकालने प्रशासन ने कवायद तेज की, मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम, सेना की एक टीम को भी बुलाया गया, कलेक्टर के नेतृत्व में और भी कोशिशें हो रही… विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के पिहरीद गांव में 80 फीट बोर में गिरे 10 साल के मासूम राहुल साहू को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. मौके पर बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल मौजूद हैं और दर्जनों वाहनों से मिट्टी हटाने का कार्य किया जा रहा है.



यहां मौके पर NDRF और SDRF की टीम पहुंच गई है, वहीं कलेक्टर के नेतृत्व में कटक ( ओडिसा ) के अनुभवी ब्रिगेडियर मोहंती से फोन से सलाह ली जा रही है. इसके अलावा, माइन्स के जानकारों को कुसमुंडा कोरबा से भी बुलाया गया है. साथ ही, रायपुर के सेना के जवानों की एक टीम को भी बुलाया गया है. दूसरी ओर, विशेष कैमरे से बच्चे की निगरानी की जा रही है, वहीं लगातार ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident Death : वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक सवार अधेड़ की मौत, पंतोरा क्षेत्र का मामला

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बच्चे को पानी, केला और बिस्किट दिया गया है. बच्चे की हलचल कैमरे में दिख रही है. सिविल सर्जन ने भी कैमरे से देखकर बताया है कि बच्चा सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन पाइप और खाने की सामग्री पहुंचाने उपायोग की गई रस्सी के आधार पर यह अनुमान है कि बच्चा, 65-70 फीट नीचे है. उनका कहना है कि बच्चे के गिरने के कुछ वक्त के भीतर ही उसे ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई, यह बड़ी राहत की बात रही है.

आपको बता दें, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के आसपास पिहरीद गांव के लाला साहू का 10 वर्षीय बेटा राहुल, घर की बाड़ी में खोदे गए 80 फीट बोर में गिर गया है. उसे निकालने के लिए तमाम कवायद प्रशासन कर रहा है. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है, उसे नियन्त्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास थाना क्षेत्रों के टीआई और पुलिसकर्मियों को भी मौके पर तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

Related posts:

error: Content is protected !!