जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के खम्हरिया गांव में 13 साल के मासूम बच्चे को सांप ने डस लिया. बच्चे को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, खम्हरिया गांव निवासी सियाराम धीवर का 13 वर्षीय बेटा राजधीवर, घर की बाड़ी की ओर लघुशंका करने गया था. इसी दौरान जहरीले सांप ने राजधीवर को डस लिया. इलाज के लिए उसे जैजैपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.