जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के कचन्दा गांव में 3 लोगों ने की दिव्यांग शख्स से मारपीट की है. मामले में जैजैपुर पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 505 एवं 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.



पुलिस के अनुसार, कचन्दा गांव निवासी केवरा बाई बरेठ ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पति हिराधन दिव्यांग है और उसका छोटा भाई देवर राधेश्याम दोनों घर के बगल शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा किये है और अपने अपने हक पर अगल बगल काबिज है. केवरा बाई बरेठ की जमीन पर उसके देवर राधेश्याम ने बबूल का कांटा रखा था.
जिसे उसके पति हिराधन ने हटा रहा था, तभी उसके देवर राधेश्याम और उसका लड़का गोलू उर्फ यशवंत बरेठ दोनों हाथ में डंडा और देवरानी सरस्वती तीनों आए और उसके पति को बबूल कांटा क्यों हटा रहे कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. मारपीट से हिराधन को चोट आई थी, जिसे जैजैपुर अस्पताल लाया गया था. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी है.






