Janjgir Accused Arrest : 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



शिवरीनारायण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तुस्मा गांव में एक शख्स महुआ रखा हुआ है और बिक्री कर रहा है.

इसके बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस पहुंची और आरोपी शख्स को महुआ शराब की बिक्री करते पकड़ा. पुलिस ने आरोपी शख्स के पास से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम सदन कुंभकार बताया.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

पुलिस ने आरोपी सदन कुंभकार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है और आरोपी सदन कुंभकार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!