जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
शिवरीनारायण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तुस्मा गांव में एक शख्स महुआ रखा हुआ है और बिक्री कर रहा है.
इसके बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस पहुंची और आरोपी शख्स को महुआ शराब की बिक्री करते पकड़ा. पुलिस ने आरोपी शख्स के पास से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम सदन कुंभकार बताया.
पुलिस ने आरोपी सदन कुंभकार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है और आरोपी सदन कुंभकार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.