जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के मुरलीडीह व सलनी मेन रोड से 40 लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जादुलाल केंवट है, जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी कर अनुसार, मुखबिर से पता चला कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए बाइक से जा रहा है. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और घेराबंदी कर, मुरलीडीह व सलनी मेन रोड से आरोपी जादूलाल केंवट के पास से 40लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक जब्त किया गया है.
KhabarCGNews ( देखिए सभी खबर )
चोरी की 9 बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश के इन जिलों से हुई थी चोरी… चाम्पा SDOP ने कहा… देखिए पूरी खबर… Video??
चाम्पा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, SDM, SDOP, तहसीलदार और TI रहे मौजूद. Video??
शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुंचा जेल, जैजैपुर पुलिस की कार्रवाई. Video??