Janjgir Big Breaking : अकलतरा में घर के भीतर संदिग्ध हालत में मिली बुजुर्ग महिला की लाश, हत्या की आशंका, डॉग स्क्वायड और FSL टीम को बुलाया गया, पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के वार्ड 2 पोड़ीभाठा में घर के भीतर 52 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर है और हत्या की आशंका जताई गई है. पीएम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.



अकलतरा थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि 52 साल की मंजू मानिकपुरी, घर में अकेली रहती थी. आज उसकी लाश घर के भीतर मिली है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाया गया है. टीआई का कहना है कि हत्या की आशंका है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट से बुजुर्ग महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले में सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!