जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के मोहतरा गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन बनाते समय गैस लिकेज होने से आग लग गई. मौके पर सक्ती डीईओ बीएल खरे, डायल 112 एवं फायरब्रिगेड की टीम पहुंची.
घटना उस वक्त की है, जब मध्याह्न भोजन में महिलाएं बच्चों के लिए भोजन बना रही थी, तभी गैस लिकेज हो गई और मौके में आग लग गई. आगजनी से वहां रखे सामान जल कर राख हो गए.
इस दौरान सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाया गया. राहत की बात रही कि आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है.
सक्ती डीईओ बीएल खरे ने बताया कि स्कूल के किचन में आग लगने की सूचना के बाद वे खुद पहुंचे थे. गैस लिकेज होने से आगजनी हुई. यहां सिलेंडर नहीं फटा, यह राहत की बात रही. स्कूल में खाना बनाने वाली महिलाएं और छात्र, सभी सुरक्षित हैं.