Janjgir Thirf : कन्या मिडिल स्कूल से कंप्यूटर सेट और TV की चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी करने वाले आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कन्या मिडिल स्कूल से चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380, 411 के तहत केस दर्ज किया है. स्कूल से कम्प्यूटर सेट एवं TV की चोरी करने वाला मुख्य आरोपी रितेश दास की पहले ही गिरफ्तारी हो गई है, जिसे जेल भेजा जा चुका है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जैजैपुर के महेश कुनार मनहर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27-28 सितंबर 2021 की रात अज्ञात चोरों के द्वारा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल जैजैपुर से कमरे का ताला तोड़कर कम्प्यूटर सेट, LED TV, स्पीकर एवं वायर की चोरी कर ली गई है.

मुखबिर से सूचना मिली कि मामले का फरार आरोपी भरत बंजारे के घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

error: Content is protected !!