बिलासपुर। चोरी के शक में दो युवकों की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दो युवकों की बर्बरता से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया कि लोहे के पोल में बांधकर इन युवकों ने जमकर पीटा था।
इसके जानलेवा हमला माना जा रहा था। बेल्ट और लाठी डंडे से युवकों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ हमला किया था, इन पर चोरी आरोप लगाया गया था।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मे दो दलित युवकों को हाथ पैर बांधकर बुरी तरह पीटा और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। ये कैसा राज है @bhupeshbaghel जी? pic.twitter.com/k24WNXcZ4a
— कुश (अंबेडकरवादी ) (@Kush_voice) August 19, 2022
मामला सीपत थाना क्षेत्र के डंगनिया का है, यह मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया था। अब इसी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। घटना में प्रयुक्त बेल्ट, लाठी डंडा भी जब्त किया गया है।