Janjgir Accident Death : रिटायर्ड SECL कर्मी को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत, हादसे के बाद कोयला से भरा ट्रेलर भी पलटा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के केरा रोड में तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे चाय पी रहे रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद कोयला से भरा ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया. सूचना के बाद मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची है और जांच शुरू कर दी है.रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी निखलेश पैगवार, आज सुबह केरा रोड पर चाय पीने गया था और सड़क किनारे खड़ा होकर चाय पी रहा था, तभी जांजगीर से केरा की ओर जा रहे कोयला से भरा ट्रेलर ने रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी निखलेश पैगवार को कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची है और मामले में जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : 15वें वित्त की राशि में गड़बड़ी के मामले में पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!