जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, लगातार बारिश से आडिल पुल के ऊपर से पानी बह रहा था, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी थी. किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात की गई थी.
तभी सिंघनसरा निवासी संतोष कुमार दिव्य वहां पहुंचा और पुल पार करने लगा. ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने जब उसे पुल पार करने से रोका तो युवक तैस में आ गया और आरक्षक से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा.
आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 332, 186, 294, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शख्स संतोष कुमार दिव्य को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.