जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के कचन्दा गांव में जंगली सुअर के हमले से बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घायल बुजुर्ग का इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है.
कचन्दा गांव का 65 वर्षीय बुजुर्ग भागवत यादव, बकरी चराने खेत की ओर गया था. इस दौरान जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया. हमले से बुजुर्ग भागवत यादव, गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे खरौद के अस्पताल ले जाया गया. यहां से गम्भीर हालत होने की वजह बुजुर्ग को बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.