जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 45 नग देशी शराब के साथ एक आरोपी को तिलई गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, सिटी कोतवाली पुलिस देहात भ्रमण पर निकली थी. इस दौरान तिलाई गांव के बस स्टैंड के पास से आरोपी विनोद कुर्रे से 45 नग देशी शराब को जब्त किया है और उसे इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
इसी तरह सिटी कोतवाली पुलिस ने गौद के सबरिया डेरा के रहने वाले आरोपी कन्हैया लाल गोंड़ से 2 लीटर महुआ शराब को भी जब्त किया है और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.