जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव में पेड़ पर अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले में पुलिस जांच कर रही है.पुलिस के मुताबिक, पिपरसत्ती गांव के 48 वर्षीय सन्तोष बरगाह की लाश सुबह पेड़ पर लटकी हुई मिली, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की. फिर शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस का कहना है कि अधेड़ ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल यह अज्ञात है और मामले में परिजन का बयान लेकर जांच की जा रही है.