JanjgirChampa FIR : नगर पालिका परिषद के कर्मचारी, अध्यक्ष और CMO को एक व्यक्ति ने गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी, थाने में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नगर पालिका परिषद चाम्पा के कर्मचारी, अध्यक्ष और CMO को एक व्यक्ति ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 294, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में प्रमोद कुमार सोनवानी ने पुलिस को बताया है कि वह उपाध्यक्ष रूम के पास बैठा था, तभी दिनेश थवाईत चांपा के द्वारा गांधी भवन के सामने रामबांधा तालाब के किनारे में भवन निर्माण किया जा रहा था, जिसका भवन निर्माण का आवेदन पुरुषोत्तम थवाईत चांपा पट्टा के नाम से डाला गया था, जिसके संबंध में प्रमोद सोनवानी से पूछताछ कर रहा था कि आवेदन में चौहद्दी एवं प्रतिवेदन नहीं प्राप्त है, न.पा.चांपा में जमा करें के संबंध में तो आरोपी दिनेश थवाईत बोल रहा था कि

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

जान बूझकर प्रताड़ित कर रहे हैं तथा प्रमोद तुम मेरे घर बनाने को रोक रहा है, प्रमोद कुमार न.पा. चांपा कर्मचारी के रूम में उक्त जगह में जाकर कार्य को रोकने के लिए गया था, इसीलिए आरोपी दिनेश थवाईत उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी, मारपीट एवं न.पा.चांपा के अध्यक्ष एवं CMO प्रहलाद पांडेय को भी गाली गलौज कर जान से मारने की दमकी दी, पुलिस के आरोपी दिनेश थवाईत के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!