जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कुटराबोड गांव में दो पक्षों में मारपीट करने वाले 3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुटराबोड गांव के जगदीश प्रसाद चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुबह गांव के छिंदमुड़ा तालाब के पास ब्रश करने गया था, जहां उसका छोटा भाई नरसिंह चन्द्रा व उसका भतीजा चंद्रशेखर चन्द्रा भी थे, जो जमीन बंटवारा और पैसे लेनदेन की बात को लेकर दोनों पिता पुत्र एक राय होकर जगदीश चन्द्रा को गाली-गलौज करते हुए हाथ में रखे बांस के डंडे से मारपीट करने लगे, जिससे जगदीश चन्द्रा के सर् से खून निकलने लगा. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता नरसिंह चन्द्रा व उसका पुत्र चंद्रशेखर चन्द्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 452, 506, 34 के तहत केस दर्ज जांच में जुटी हुई है.
इसी तरह कुटराबोड के नरसिंह चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह गांव के छिंदमुड़ा तालाब नहाने गया था, जब वह नहा कर वापस घर आ रहा था. उसी समय उसका बड़ा भाई जगदीश चन्द्रा भी आ रहा था, जो पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा, जिसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.