जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के ससहा गांव की कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर 4 हजार रुपए चोरी करने वाले चोर की 1 हफ्ते बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. CCTV फुटेज में चोरी करते चोर दिखा है, लेकिन इतने दिनों बाद भी पामगढ़ पुलिस चोरो का सुराग नहीं जुटा सकी है. पामगढ़ क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस पर अंकुश लगाने में पामगढ़ पुलिस असफल साबित हो रही है.
दरअसल, ससहा गांव के तुमेश कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी कपड़े दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे 4 हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी. चोरी करते हुए चोर, CCTV फुटेज में दिख रहा है. बावजूद, पुलिस के हाथ खाली है.