JanjgirChampa News : आरक्षक पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में आमगांव के फरार पूर्व सरपंच की नहीं हुई गिरफ्तारी, जैजैपुर थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कारीभंवर गांव के युवक धनेश महिपाल से वर्ष 2018 में पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे ने जिला पुलिस बल आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए लिया था, लेकिन 2021 तक नौकरी नहीं लगा सका और ना ही पैसा वापस किया था, जिसकी रिपोर्ट जैजैपुर थाने में 1 माह पहले रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन 1 माह बीतने के बाद भी फरार पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी करने में जैजैपुर पुलिस ने असफल साबित हो रही है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

आपको बता दें, आरोपी पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे, अपने गांव कारीभांवर में रात में आता-जाता रहता है, लेकिन जैजैपुर पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है, वहीं आरोपी पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे बेफिक्र होकर गांव से आ-जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!