जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कारीभंवर गांव के युवक धनेश महिपाल से वर्ष 2018 में पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे ने जिला पुलिस बल आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए लिया था, लेकिन 2021 तक नौकरी नहीं लगा सका और ना ही पैसा वापस किया था, जिसकी रिपोर्ट जैजैपुर थाने में 1 माह पहले रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन 1 माह बीतने के बाद भी फरार पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी करने में जैजैपुर पुलिस ने असफल साबित हो रही है.
आपको बता दें, आरोपी पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे, अपने गांव कारीभांवर में रात में आता-जाता रहता है, लेकिन जैजैपुर पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है, वहीं आरोपी पूर्व सरपंच जोहनलाल रात्रे बेफिक्र होकर गांव से आ-जा रहा है.