Sakti Loot Arrest : राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को नगरदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. नगरदा थाने की पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



सक्ती के रहने वाले रितेश अग्रवाल ने नगरदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने परिवार के साथ कोरबा से वापस सक्ती आ रहा था. वे लोग मोहगांव और बरपालीकला के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान पांच लोग आए और रास्ता रोककर गाली-गलौज, मारपीट कर पीड़ितों से सोने की चेन, कान की बाली और पॉकिट में रखे रुपये को लूट ली. रिपोर्ट पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 394 के तहत जुर्म दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने आमाडोल के रहने वाले सुरेंद्र पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह अपने साथी हेमंत पटेल, सतीश पटेल, चुन्नी पटेल और केशव पटेल के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपी सुरेंद्र पटेल, हेमंत पटेल, सतीश पटेल, चुन्नी पटेल और केशव पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!