Sakti Loot Arrest : राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को नगरदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. नगरदा थाने की पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



सक्ती के रहने वाले रितेश अग्रवाल ने नगरदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने परिवार के साथ कोरबा से वापस सक्ती आ रहा था. वे लोग मोहगांव और बरपालीकला के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान पांच लोग आए और रास्ता रोककर गाली-गलौज, मारपीट कर पीड़ितों से सोने की चेन, कान की बाली और पॉकिट में रखे रुपये को लूट ली. रिपोर्ट पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 394 के तहत जुर्म दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने आमाडोल के रहने वाले सुरेंद्र पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह अपने साथी हेमंत पटेल, सतीश पटेल, चुन्नी पटेल और केशव पटेल के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : कुआं में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, दोनों बच्चियां चचेरी बहन, सदमे में परिजन, रो-रोकर बुरा हाल, तफ्तीश कर रही पुलिस

पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपी सुरेंद्र पटेल, हेमंत पटेल, सतीश पटेल, चुन्नी पटेल और केशव पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!