सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने बीरभाठा चौक के पास चोरी के सबमर्सिबल पंप एवं तार की बिक्री कर कर रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल, मालखरौदा पुलिस को सूचना मिली कि मालखरौदा के बीरभाठा चौक के पास दो शख्स चोरी के सबमर्सिबल पंप एवं तार रखे हैं और बिक्री हेतु ग्राहक की तालाश कर रहे हैं.
इसके बाद मौके पर मालखरौदा पुलिस पहुंची और और दोनों शख्स को पकड़ा और सबमर्सिबल पंप एवं तार के बारे में पूछताछ की तो सबमर्सिबल पंप एवं तार चोरी कर बिक्री करने हेतु रखे होने की बात सामने आई. आरोपियों ने अपना नाम भरतलाल साहू, रामस्वरूप श्रीवास निवासी सलनी जैजैपुर थाना क्षेत्र का बताया.
पुलिस ने बिक्री हेतु रखे चोरी के सबमर्सिबल पंप एवं तार को जब्त किया है और दोनों आरोपी के खिलाफ 41 (1-4), 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.