जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने अवरीद गांव से चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
20 अक्टूबर को अवरीद गांव के सुबोध सिंह ने नवागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर के सामने से उसकी बाइक चोरी हो गई है. इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि जगमहन्त गांव के शैलेन्द्र सिंह और देवेन्द्र सिंह ने बाइक चोरी की है. इसके बाद, दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.