जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद नगर की महिला से मारपीट करने वाले पति समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 498 (A), 294, 323, 34 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरौद नगर की संतोषी केशरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका शादी 7 साल पहले शिवरीनारायण के पुरषोत्तम केशरवानी हुई थी, जिसके बाद से 5 साल से घर से निकाल दिया है. बच्चे के नाम से एवं अपने खर्च के लिए पैसा मांगने पर मारपीट करता है.
उसका पति पुरषोत्तम केशरवानी, सास मंजू केशरवानी, ननंद माधवी केशरवानी एवं पुरषोत्तम की दूसरी पत्नी रीना केशरवानी के द्वारा मारपीट की जाती है, जिसकी रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई गई है.
मामले में पुलिस ने आरोपियों पुरषोत्तम केशरवानी, मंजू केशरवानी, माधवी केशरवानी, रीना केशरवानी के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.