सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के डड़ई गांव में सड़क, हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र को गंभीर चोट आई थी और इलाज के दौरान पिता की बिलासपुर के अस्पताल में मौत हो गई है.
दरअसल, चार अक्टूबर को मालखरौदा क्षेत्र के छपोरा गांव के रहने वाले सियाराम श्रीवास, अपने 10 साल के बेटे के साथ बाइक से ससुराल नगरदा जा रहा था. वे लोग डड़ई गांव पहुंचे थे, जहां सड़क पर बिगड़े हालत में खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई. हादसे में पिता-पुत्र को गम्भीर चोट आई थी. दोनों को पहले सक्ती अस्पताल ले जाया गया था, जहां से बिलासपुर रेफर किया गया है और आज इलाज के दौरान पिता सियाराम श्रीवास की मौत हो गई है.
लापरवाही यह है कि ट्रक में ना पीछे लाइट लगी थी और ना ही रेडियम लगा था. बिगड़ने के बाद ट्रक बीच सड़क पर खड़ा था और अंधेरा होने की वजह से बाइक टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया था. लोगों के द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि बिना लाइट, रेडियम के ट्रक को सड़क पर चलने की अनुमति कैसे मिलती है ? ट्रक के बिगड़ने के बाद जब ट्रक सड़क पर खड़ा था, तब भी अलग से लाइटिंग या दूसरी व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना हो गई.