जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के SBI में चोरी की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ खाली है और बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. पुलिस के द्वारा सीसी टीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
दरअसल, 31 अक्टूबर को बलौदा ke स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे के गेट को तोड़कर बैंक के अंदर बदमाश दाखिल हुए थे और CCTV को नुकसान पहुंचाया था. हालांकि बदमाश बैंक के लॉकर को नहीं तोड़ पाए थे और बैंक के 2 LED टीवी को चोरी कर ले गये थे.
मौके पर डॉग स्क्वायड, FSL की टीम और SDOP पहुंचे थे, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों के बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द से जल्द बदमाशों के बारे में सुराग जुटा लिया जाएगा.