JanjgirChampa FIR : छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, एक दिन पहले आरोपी युवक से पुलिस ने 9 लाख 40 हजार बरामद किया था

जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी करने वाले आरोपी सम्राट दिवाकर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. एक दिन पहले आरोपी की कार से शिवरीनारायण पुलिस ने 9 लाख 40 हजार रुपये और अफसरों, जनप्रतिनिधियों के नाम से बने 12 नग रबर सील को भी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था.



मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा ब्लॉक के भिलाई गांव के रहने वाले उत्तम देवांगन ने छात्रावास अधीक्षक के पद पर अपनी बेटी की नौकरी लगाने के लिए कोरबा जिले के रहने वाले आरोपी सम्राट दिवाकर को पहले 60 हजार एडवांस दिया था और इसके बाद एक दिन पहले जांजगीर के कलेक्टटोरेट चौक पर 9 लाख 40 हजार रुपये के साथ ही, नौकरी लगने के बाद अपनी बेटी की भिलाई गांव में ही पोस्टिंग के लिए डेढ़ लाख का चेक आरोपी को दिया था. मामले में उत्तम देवांगन ने जांजगीर की सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

आपको बता दें कि एक दिन पहले आरोपी सम्राट दिवाकर, कार से पामगढ़-खरौद होते हुए शिवरीनारायण की ओर जा रहा था, जहां शिवरीनारायण पुलिस ने उसकी कार रुकवाई और कार की तलाशी ली. यहां पुलिस ने कार से 9 लाख 40 हजार रुपये समेत अफसरों और जनप्रतिनिधियों के नाम से बने 12 नग रबर सील को भी बरामद किया था. जिसके बाद शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी सम्राट दिवाकर को गिरफ्तार किया था. इधर, नौकरी लगाने के नाम पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक सम्राट दिवाकर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

error: Content is protected !!