Sakti Accident Death : बाइक से गिरकर महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के कुरदा गांव में बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई है.



दरअसल, कटारी निवासी दलगंजन सोनार अपनी पत्नी मोंगरा बाई के साथ बाईक से बसना से कटारी की ओर जा रहा था, उसकी बाईक कुरदा गांव के पास पहुंची थी, तभी पीछे बैठी उनकी पत्नी मोंगरा बाई बाईक से नीचे गिर गई. गिरने के बाद नाक और कान से खून निकलने लगा, जिसे 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा लाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Marpit : पामगढ़ में युवक को समझाइश देना महंगा पड़ गया, उन्हीं 3 युवकों ने ही मिलकर उसकी पिटाई कर दी, FIR दर्ज

error: Content is protected !!