छिंदवाड़ा। शहर के पोला ग्राउण्ड में सहजयोग प्रणेता निर्मला देवी के 100 वें जन्मोत्सव परिप्रेक्ष्य में पोला ग्राउण्ड में 21 देशों के 40 सहजयोगीयों ने योगधारा की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले कलाकार अमेरिका, इंग्लैण्ड, रशिया, न्यूजीलैंड, यूक्रेन, इटली, जर्मनी, चेकरिपब्लिक, ताइवान, फ्रांस, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, स्वीटजरलैंड आदि देशों से हैं।
कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री कमल पटेल भी अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए और उन्होंने भी भजनों पर जमकर नृत्य किया । इन 21 देशो के 40 सहजयोगी विदेशी कलाकारों ने जब देवी स्तुति, गणेश भजन से लेकर सहज भजनों की प्रस्तुति एवं नृत्य की प्रस्तुति दी तो सभी झूम उठे।
इन विदेशी कलाकारों में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखने को मिली। योगधारा विश्व के 21 देशों का समूह है, जिसमें 40 से अधिक सहजयोगी कलाकार है। सहजयोग के उद्देश्य को लेकर निकले ये कलाकार अभी तक भारत के 25 शहरो में 35 कार्यक्रम कर चुके है। छिंदवाड़ा में इनका 36वां कार्यक्रम था।