JanjgirChampa Attack : युवक ने दो भाइयों के गले में किया ब्लेड से हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल, नवागढ़ क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के किरीत गांव दो भाइयों के गले पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी युवक विकास उर्फ सक्कू के खिलाफ पुलिस में जुर्म दर्ज किया है. हमले से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें डायल 112 ने अस्पताल में भर्ती कराया है.



मिली जानकारी के अनुसार, किरीत गांव के वीरेंद्र और शत्रुहन दोनों भाइयों पर गांव के युवक विकास उर्फ सक्कू ने पुरानी रंजिश को लेकर दोनों भाइयों के गले में हत्या करने की नीयत से ब्लेड से हमला कर दिया. इससे दोनों को गंभीर चोट आई है.

घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 के आरक्षक शिवप्रसाद बघेल चालक पुनीराम साहू मौके पर पहुंचे कर घायल दोनों भाइयों को नवागढ़ के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है.

error: Content is protected !!