Sakti Thief Arrest : चोरी की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

सक्ती. सक्ती पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी परमानन्द उर्फ गणेशराम यादव को रायगढ़ के सिहारधार गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में पहले भी 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.



दरअसल, केरीबन्धा गांव के रहने वाले रामखिलावर पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 मार्च 2022 को अपने साथी के साथ मवेशी को चराने ले गया था और रेलवे स्टेशन के पास मवेशी को चरने के लिए छोड़कर घर आ गया था. जब वह अपने साथी के पास वापस रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा तो मवेशी वहां नहीं थे. इसके बाद सभी ने मिलकर मवेशियों को ढूंढा, लेकिन मवेशी नहीं मिले. इसके बाद उल्का गांव के रहने वाले जनकराम पटेल और उसके साथी के द्वारा मवेशियों को हांकते हुए ले जाने की बात सामने आई.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : बछिया को टंगिया से काट डाला, वीडियो में कबूला, करतला पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया

इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा आरोपी के खिलाफ 379, 411 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आरोपी के घर में दबिश दी थी. इसके बाद मामले में 6 आरोपी को गिरफ्तार किया था और 1 आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी और आज आरोपी परमानंद उर्फ गणेशराम यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

error: Content is protected !!