अनोखा सजा है दरबार तेरा…स्वर्ण पत्तल से सजा मां बमलेश्वरी का दरबार, इस नवरात्रि डोंगरगढ़ में दिखेगा अलग ही नजारा

डोंगरगढ़. आस्था और भक्ति का पर्व यानि चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होने वाला है। नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा। अहम बात ये है कि नवरात्रि का पर्व इस बार पूरे 9 दिन का है। चैत्र नवरात्रि पर इस बार दो दो दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जिसका लाभ माता के भक्तों को मिलेगा।



आस्था के इस पर्व पर माता के दरबार को सजाया जाएगा और नवरात्रि के 9 दिन तक माता के अलग-अलग अवतार की पूजा की जाएगी। चैत्र नवरात्रि पर्व के लिए छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित माता बमलेश्वरी के दराबार में भी तैयारियां जोरों से चल रही है। माता बमलेश्वरीका गर्भगृह इस बार आकर्षण का केंद्र बनने वाला है। जी हां मंदिर के गर्भगृह को इस बार अलग तरह से सजाया गया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : अकलतरा के बजरंग चौक के पास किराना दुकान के शटर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने चिल्हर सिक्का, नगदी सहित 33 हजार रुपये के सामान की चोरी

मिली जानकारी के अनुसार ऊपर मां बमलेश्वरी मंदिर गर्भगृह को स्वर्ण पत्तल से सुसज्जित कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस काम के लिए जयपुर से 20 कारीगर बुलाए गए थे, जिन्होंने 16 दिनों तक लगातार मेहनत कर इस कार्य को पूर्ण किया है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 3 युवकों ने एक युवक पर हमला किया, युवक को चोट आई, पुलिस कर रही जांच

इस कार्य में लगभग 3 किलो ग्राम सोना लगा है, साथ ही एम्बुजिंग वर्क (आकृति को उभार देने के कार्य) हेतु इम्पोर्टेंट सेरेमिक कोटेड पेंट का उपयोग किया गया है। कलाकृतियों के निर्माण हेतु राजस्थानी कला का उपयोग किया गया है। इस कला का उपयोग राजस्थान के अधिकांश एतिहासिक भवनों में साज सज्जा हेतु किया गया है।

error: Content is protected !!