58 साल के हो चुके है टीवी के ‘श्री कृष्ण‘ सालों बाद एक्टर का बदल गया है पूरा लुक, लाइमलाइट से दूर जीते है सादा जीवन…विस्तार से पढ़िए…

बीते 90 के दशक में टीवी पर प्रसारित हुए बेहद लोकप्रिय और मशहूर धारावाहिक श्री कृष्ण में भगवान कृष्ण के किरदार को निभाते नजर आए एक्टर सर्वदमन डी. बनर्जी ने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय की कला के साथ-साथ अपनी डायलॉग डिलीवरी से पर्दे पर भगवान कृष्ण की छवि प्रस्तुत की थी, वह आज भी लाखों फैंस के दिलों में बरकरार है और इसी वजह से आज भी अभिनेता को उनके लाखों फैंस सर्वदमन डी. बनर्जी बनी बल्कि भगवान कृष्ण के रूप में ही देखते हैं।



श्री कृष्ण शो की बात करें तो, यह बीते साल 1993 से लेकर 1997 तक टीवी पर प्रसारित किया गया था और इस दौरान लोगों के बीच अभिनेता की एक ऐसी छवि बन गई थी कि जब वह असल जिंदगी में भी ऑफ स्क्रीन किसी को नजर आते थे तो लोग हाथ जोड़ लिया करते थे और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने भी पहुंच जाते थे।

सर्वदमन डी. बनर्जी ने श्री कृष्ण शो के बाद ओम नमः शिवाय, जय गंगा मैया और अर्जुन जैसे कुछ और सीरियल्स में धार्मिक किरदारों को अदा किया और इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी नजर आए, जिनमें ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों से लेकर अभी हाल ही में बीते साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉडफादर’ भी शामिल है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

लेकिन, अभिनेता के लिए ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि इन सभी फिल्मों और तमाम अन्य किरदारों को अदा करने के बावजूद भी आज सर्वदमन डी. बनर्जी को सबसे अधिक भगवान श्री कृष्ण के किरदार के लिए याद किया जाता है, जिसमे कोई दो राय नहीं है।

लेकिन, इन दिनों अब एक बार फिर से अभिनेता अपने एक बदले हुए अवतार को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर छाए हुए हैं, जिस बारे में अपनी आपकी इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं और आपको अभिनेता की कुछ लेटेस्ट फोटोस और विडियोज भी दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप शायद ही पहली नजर में सर्वदमन डी. बनर्जी को पहचान पाएंगे

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज वर्तमान समय में एक्टर सर्वदमन डी. बनर्जी की उम्र 58 साल हो चुकी है, लेकिन अभी भी वह अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं, जिसकी गवाही उनकी कुछ लेटेस्ट फोटोज और विडियो दे रही हैं, जिनमें अभिनेता बेहद ही फिट और एक्टिव दिख रहे हैं।

आज 58 साल की उम्र में एक्टर सर्वदमन डी. बनर्जी अपनी फिजिकल हेल्थ और फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं और उसके साथ साथ हो योगा और मेडिटेशन भी करते हैं| यही वजह है कि अभिनेता के लेटेस्ट लुक को देखने के बाद फैन्स अब उनकी तुलना हॉलिवुड स्टार स्लेवेस्ट स्टेलोन से करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वर्तमान समय में आज अभिनेता सर्वदमन डी. बनर्जी एक्टिंग की दुनिया में तो इतना अधिक सक्रिय नहीं है, लेकिन अभी वह समाज सेवा के कार्य में लगे हुए हैं और इसके लिए वो ‘पंख’ जिओ के साथ काम कर रहे हैं, जो गरीब बच्चों के भविष्य को सुधारने में योगदान देती है|

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!