JanjgirChampa Attack : प्लास्टिक पाइप और हथौड़ी से मारपीट करने वाले बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव में रुपए की मांग कर युवक से बाप-बेटे मेलाराम कश्यप, टीकम कश्यप ने मारपीट की है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने मारपीट करने वाले बाप-बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सलखन गांव के जयकुमार भारद्वाज ने बताया कि घर के बाहर मेलाराम कश्यप गाली-गलौज कर रहा था, वहीं पर उसका बेटा टीकम कश्यप भी था, उसे गाली-गलौज करने से मना करने पर उधार लिए रुपए को वापस करने की बात कहकर जान से मारने की धमकी देकर प्लास्टिक पाइप और हथौड़े से मारपीट किये. इससे युवक को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने मारपीट करके वाले सलखन गांव के बाप-बेटे मेलाराम कश्यप, टीकम कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!