इन सेडान कारों का है भारत में क्रेज, जून 2023 में सबसे अधिक बिकीं ये 5 कारें

नई दिल्ली. एसयूवी के बढ़ते बाजार के आगे सेडान कार का मार्केट फीका पड़ने लगा था, लेकिन हुंडई वरना के लॉन्च होने के बाद से फिर से सेडान गाड़ियों पर लोगों का ध्यान जाने लगा है। सेडान कारों की लंबाई अधिक और ग्राउंड क्लियरेंस लो होन के कारण इसका लुक काफी शानदार दिखाई देता है। ऐसे में अगर आप भी सेडान गाड़ियों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 5 सेडान कारों के बारे में जिसे जून 2023 में सबसे अधिक खरीदा गया था।



सेडान सेल्स रिपोर्ट जून 2023

पिछले महीने सेडान की बिक्री जून 2023 में 11.50 प्रतिशत घटकर 32,024 इकाई रह गई। यह जून 2022 में बेची गई 36,186 इकाइयों से कम थी। मई 2023 में पेश की गई 31,530 इकाइयों की तुलना में MoM की बिक्री में 1.57 प्रतिशत का सुधार हुआ।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

मारुति डिजायर

मारुति डिजायर ने जून 2023 में सेडान बिक्री के बीच अपना टॉप स्थान बरकरार रखा। जून 2023 में मारुति डिजायर की कुल 9,322 गाड़ियों की बिक्री हुई है।

Hyundai Aura

इस सूची में 115.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ Hyundai Aura / Xcent दूसरे नंबर पर रही और पिछले महीने इसकी 4,907 इकाइयां बिकीं। यह जून 2022 में बेची गई 4,102 इकाइयों से 19.62 प्रतिशत की सालाना वृद्धि थी।

Hyundai Verna

इसके अलावा हुंडई वरना की भी जून 2022 में कुल 4,001 गाड़ियों की बिक्री हुई। बता दें, वरना को इसी साल नया अपडेट मिला है, जिसके बाद यह गाड़ी दिखने में पहले से अधिक शानदार और फीचर लोडेड हो गई है। यह जून 2022 में बेची गई 1,703 इकाइयों की तुलना में सालाना आधार पर 134.94 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि थी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

Honda Amaze

जून 2023 में होंडा अमेज की बिक्री भी सालाना आधार पर 7.52 प्रतिशत और 15.15 प्रतिशत बढ़कर 3,602 इकाई हो गई और वर्तमान में सेडान सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 11.25 प्रतिशत है।

Tata Tigor

टाटा टिगोर की बिक्री सालाना आधार पर 32.37 प्रतिशत घटकर 3,335 इकाई रह गई, जो जून 2022 में बेची गई 4,931 इकाइयों से कम है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!