जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के मेंऊभाठा में तेज रफ्तार टैंकर ने 10 साल की बच्ची को कुचल दिया. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शिवरीनारायण-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है, जिससे 3 घण्टे से सड़क की दोनों ओर जाम है और वाहनों की कतार लगी हुई है. चक्काजाम के बाद मौके पर पामगढ़ एसडीएम आरके तम्बोली, एएसपी अनिल सोनी और डीएसपी शैलेन्द्र पांडेय पहुंचे हैं. तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
दरअसल, कोसला गांव से अपनी मां के साथ 10 साल की तनु, डोंड़की गांव गई थी और राखी बांधकर बस से मेंऊभाठा लौटी थी. यहां 10 साल की बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार टैंकर ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है.