जांजगीर-चाम्पा. विधायक एवं छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
और चाम्पा की हसदेव नदी के गेमन पुल की जगह पर नवीन फोरलेन पुल और जांजगीर से चाम्पा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुटपुरा चौक बनारी से घठोली चौक चाम्पा तक अत्यंत जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण सड़क के निर्माण हेतु पत्र दिए. इसके बाद, मंत्री नितिन गडकरी ने शीघ्र ही मांगों को पूर्ण कराने का आश्वस्त दिया है.