Champa News : विज्ञान प्रदर्शनी में अंशिका ने हासिल किया प्रथम स्थान

जांजगीर-चाम्पा. जिला स्तरीय विज्ञान मेला व वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा- अष्टम की छात्रा कु.अंशिका अग्रवाल ने जल संरक्षण व रैन हार्वेस्टिंग साइंस मॉडल बनाकर शानदार प्रेंजेटेशन देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका, बरपाली चौक- डागा कॉलोनी निवासी अजय – मधु अग्रवाल की सुपुत्री हैं। उनकी सफलता पर परिवारजन (दादा-दादी – रोशनलाल – कमला देवी) व स्कूल प्रबंधन में हर्ष का माहौल है। सभी ने अंशिका को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!