सक्ती. विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती में 14, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चन्द्रपुर में 9 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर में 15 अभ्यर्थी निर्वाचन में सम्मिलित होंगे। विधानसभा क्षेत्र सक्ती से 3 और जैजैपुर से 2 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये हैं। नाम वापसी के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 38 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी –
रिटर्निंग अधिकारी पंकज डाहिरे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती में अनुभव तिवारी आम आदमी पार्टी को प्रतीक चिन्ह झाडू, डॉ. खिलावन साहू भारतीय जनता पार्टी को कमल, चरणदास महंत इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, राजकुमार पटेल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल चलाता किसान, श्रीमती कमला बरेठ नेशनल यूथ पार्टी को लैपटॉप, भैया जितेन्द्र चौहान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, जुगल किशोर भारती जनता कांग्रेस को गन्ना किसान, फागूलाल जायसवाल राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी को एअरकंडीस्नर, भीम कुमार पटेल आप सबकी अपनी पार्टी को ऑटो-रिक्शा, राजेन्द्र साहू आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया को कोट, खिलावन साहू निर्दलीय को सेब, घनश्याम सिंह सिदार निर्दलीय को बेबी वॉकर, धरमलाल कंवर निर्दलीय को टेलीविजन और मोतीराम साहू निर्दलीय को अलमारी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।
चन्द्रपुर विधानसभा के प्रत्याशी –
रिटर्निंग अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चन्द्रपुर में गणेश राम चालाक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को प्रतीक चिन्ह वर्ग में हल जोतता किसान, रामकुमार यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, लालसाय खुन्टे बहुजन समाज पार्टी को हाथी, श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव भारतीय जनता पार्टी को कमल, सौरा लाल भगत समाजवादी पार्टी को साइकिल, हीरासिंह कुर्रे (एडव्होकेट) पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को स्कूल का बस्ता, अजीत कुमार निर्दलीय को काँच का गिलास, कन्हैया लाल साहू निर्दलीय को एअरकंडीस्नर और हिंदेश कुमार यादव निर्दलीय को कैमरा प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।
जैजैपुर विस क्षेत्र के प्रत्याशी –
इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी अरूण कुमार सोम ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर में केशव प्रसाद चंद्रा बहुजन समाज पार्टी को प्रतीक चिन्ह हाथी, कृष्ण कांत चन्द्रा भारतीय जनता पार्टी को कमल, टेकचंद चंद्रा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल चलाता किसान, दुर्गालाल केवट आम आदमी पार्टी को झाडू, बालेश्वर साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, आलोक कुमार सोनवानी राष्ट्रीय हिन्द एकता दल को गन्ना किसान, श्रीमती उर्मिला खुंटे जनता कांग्रेस को नारियल फार्म, रामपाल कश्यप जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को छड़ी, सनिव कुमार डहरे आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया को एअरकंडीस्नर, सर्वेश कुमार गुप्ता समाजवादी पार्टी को साइकिल, ओम प्रकाश बंजारे निर्दलीय को ऑटो-रिक्शा, नीतू कुर्रे निर्दलीय को पंचिंग मशीन, भोजराम खुंटे निर्दलीय को अलमारी, मनोज कुमार बंजारे निर्दलीय को सेब एवं हिंदेश कुमार यादव निर्दलीय को बिस्कुट प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।