सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र में अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता ओंकार प्रसाद कैवर्त धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं. मामले में पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, ओंकार प्रसाद कैवर्त ने बताया की वह सक्ती के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद है. उन्हें अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल करके रुपये ट्रांसफर करने की बात कर झांसे में लिया. वह अज्ञात मोबाइल धारक को कुल 73 हजार 5 रुपये ट्रांसफर किया.
मामले में सक्ती पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ FIR दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.